प्रे.सं.लखीपुर,११ जुन: लखीपुर क्षेत्र के फुलेरतल इलाके में रविवार को “सरगम शिल्पी संघ “कार्यालय में सरगम संगठन की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। कमलेश राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में सबसे पहले संगठन के महासचिव रूपम देव ने पिछले दिन के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। इसके बाद पिछली कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यसमिति का गठन किया गया। वर्ष २०२३–२०२४ की कार्यकारिणी समिति में सियाराम यादव को अध्यक्ष और गौतम रुद्र पाल व बप्पा सेन को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।. शर्मिष्ठा मालाकार महासचिव के रूप में और पंकज दास व जगज्येती दास को सहसचिव के रूप में मनोनीत किया गया है अपर्णा पाल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। अभिजीत पाल को सांस्कृतिक खण्ड सचिव नेहा पाल को साहित्यिक खण्ड सचिव तथा राज देव को क्रीड़ा सचिव,मनोनीत किया गया है। इसके अलावा कार्यकारी सदस्य के रूप में निपा पाल, सुष्मिता रॉय और संघमित्रा पाल कार्यकारी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया। बैठक में बिधान मालाकार, असीम पाल, रहीमा खातून, बप्पा सेन, गौतम रुद्र पाल, सुजीत दास, देवाशीष दास, पंकज दास, शिल्पजीत पाल, पुलक दास, बिजित दत्ता, एवरोजीत पाल, अल्ताफ हुसैन लस्कर और अन्य ने अपने विचार व्यक्त किए। वर्तमान कार्यकारिणी समिति बैठक के माध्यम से आगामी तीन माह के कार्यक्रम को आगे बढ़ाएगी। इस लक्षित कार्यक्रम के माध्यम से नई समिति समाज के लिए कार्य करेगी।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- June 12, 2023
- 11:27 am
- No Comments
सरगम शिल्पी संघ संगठन की वार्षिक आम सभा आयोजित
Share this post: