71 Views
सरसपुर चाय बागान में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया छठ महापर्व
हाइलाकांदी, 28 अक्टूबर | प्रेरणा भारती संवाददाता
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाइलाकांदी ज़िले के सरसपुर चाय बागान क्षेत्र में हर्षोल्लास, आस्था और धार्मिक परंपराओं के साथ छठ महापर्व मनाया गया। हजारों श्रद्धालु महिलाओं और पुरुषों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सूर्य देवता और छठ मैया की पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर सोमवार की शाम सरसपुर पुलिस प्रशासन की निगरानी में श्रद्धालुओं ने जीता नदी तट पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। मंगलवार प्रातःकाल उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पर्व का समापन होगा।
छठ पूजा के आयोजन को लेकर सोमवार को सरसपुर में एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें सरसपुर ग्राम पंचायत की मुखिया कांता रविदास के प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद रविदास तथा अलगापुर ब्लॉक पंचायत के उप-सरपंच पिंकी नुनिया के प्रतिनिधि बलिराम नुनिया ने विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी सरसपुरवासियों ने ‘बुराई पर अच्छाई की विजय’ और ‘सर्वजन मंगल’ की भावना के साथ छठ मैया की आराधना की है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं और सरसपुर क्षेत्र के निवासियों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ भी दीं।





















