फॉलो करें

सरस्वती शिशु निकेतन उ. माध्यमिक विद्यालय डलू में २८ वां स्थापना दिवस मनाया गया

141 Views
प्रे.सं.बड़खोला २८ जनवरी : बड़खोला विधानसभा क्षेत्र के रामपुर चाय बगान स्थित सरस्वती शिशु निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में २८ वां प्रतिष्ठा वर्षगांठ मनाया गया तथा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता  आरंभ किया गया। तीन दिनों तक चलने वाले इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ के अवसर पर , मुख्य अतिथि के रूप में क्रीड़ा भारती दक्षिण असम प्रांत के प्रमुख पुर्णेंदु दास तथा विशेष अतिथि रामपुर चाय बगान के प्रबंधक सुकेश सिंह, क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष शेखर पाल चौधुरी, उत्सर्पन सामाजिक संस्था सिलचर का महासचिव संजय घोष, सरस्वती शिशु निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डलू प्रबंधन समिति के महासचिव सुजीत दासगुप्ता, सचिव पार्थ सारथी बर्मन उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों को दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि सहित सभी ने प्रदीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुर्णेंदु दास ने सभा संवोधित करते हुए, खेल कुद और शरीर चर्चा का महत्व बताया तथा सरस्वती शिशु निकेतन की उज्वल भविष्य की प्रार्थना किया। तीन दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों में, म्यूजिकल चेयर, बोल, थ्रो, फ्रोग जंप, चॉकलेट रेस,५० मीटर १०० मीटर, २०० मीटर रेस, हाई जंप, लंग जंप, कबड्डी आदि खेल शामिल रहेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिवेकानन्द देबपुरकायस्थ ने सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों से उक्त खेल समारोह को शांति पुर्वक सम्पन्न करने का आग्रह किया, साथ ही अतिथिगण का तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापन किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल