चंद्र शेखर ग्वाला बड़खोला ९ मई : बड़खोला क्षेत्र का डलु स्थित सरस्वती शिशु निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इस बार बारहवीं कक्षा,कला विभाग में २१ और वाणिज्य विभाग में चार कुल पच्चीस परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें कला विभाग का प्रथम श्रेणी में आठ, दुसरे श्रेणी मे दश तथा तीसरे श्रेणी में तीन एवं वाणिज्य विभाग में प्रथम श्रेणी में एक दूसरे श्रेणी में तीन परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कला विभाग में ४ स्टार एवं १४ लेटर अंक प्राप्त किए हैं वहीं वाणिज्य विभाग में पांच लेटर अंक मिले हैं। इस बार के रिजल्ट से विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेकानंद देव पुरकायस्थ ने संतोष जताया है, उन्होंने बताया कि चाय बगान के मजदूर घराने की विद्यार्थी शीतल तंतोबाय, वाणिज्य विभाग एवं सुप्रिया देब ने कला विभाग में स्टार अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है, इसके लिए उन्होंने विद्यालय के शिक्षक -शिक्षिकाओं का प्रशंसा किया तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना किया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- May 9, 2024
- 9:44 pm
- No Comments
सरस्वती शिशु निकेतन डलू का उ. मा. का परिणाम पहले से बेहतर
Share this post: