210 Views
प्रे.सं.बड़खोला २२ जनवरी: बड़खोला विधानसभा क्षेत्र के रामपुर चाय बगान स्थित सरस्वती शिशु निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में २२ जनवरी को, राम मंदिर में प्रधानाचार्य बिवेकानन्द देबपुरकायस्थ के प्रयास से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पावन अवसर पर, विद्यार्थियों को राम सीता, लक्ष्मण, भरत के रूप में सजाकर एक शोभायात्रा निकाली गई, जो विद्यालय से प्रारंभ होकर डलु महासड़क, डलू तथा रामपुर चाय बागान इलाके के विभिन्न मार्गो की परिक्रमा कर पुनः विद्यालय में समापन किया गया। उक्त शोभायात्रा में राम आदि भ्राता एवं सीता का दर्शन करने के लिए इलाके के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, दर्शकों ने सरस्वती शिशु निकेतन द्वारा आयोजित शोभायात्रा के राम, लक्षण, भरत और सीता का किरदार विद्यार्थियों को प्रणाम कर रहे थे, कुछ लोग तो उनको श्री राम प्रभु ही मान रहे थे, कई स्थानों पर स्थानीय लोगों ने शोभायात्रा को रोककर राम, लक्षण, सीता को धुप अगरबत्ती, प्रदीप, पुष्प आदि से पूजन करते भी दिखाई दिए। शोभायात्रा के दौरान जय श्री राम, जय बजरंग बली, भारत माता कि जय आदि ध्वनियों से पुरा इलाका गुंजायमान हो रहा था, बजरंग दल, डलू चाय बागान इकाई ने यात्रियों को जगह -जगह पर पानी पिलाकर अपनी सेवाएं दी।तत्पश्चात विद्यालय के सभाकक्ष में एक धार्मिक सभा का आयोजन किया गया, साथ ही अयोध्या में हो रहे राम मंदिर का पुजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। अंत में सभी विद्यार्थियों अध्यापकों एवं अभिभावकों में प्रसाद वितरण किया गया।