फॉलो करें

सर्वभारतीय सिलेटी फोरम ट्रस्ट का हाइलाकांदी जिला वार्षिक समारोह शुभारंभ 

168 Views

शंकरी चौधुरी, हाइलाकांदी, 25 अप्रैल:

सर्वभारतीय सिलेटी फोरम ट्रस्ट का हाइलाकांदी जिला वार्षिक समारोह रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक माहौल में आयोजित हुआ। शहर के हरकिशोर हाई स्कूल के सभागार में उपस्थित गणमान्य लोगों ने प्रदीप प्रज्वलित कर समारोह की शुभारंभ की। परिचय पर्व के बाद फोरम के “साहाज्येर हाथ” यूनिट के करीमगंज जिला कोषाध्यक्ष मुक्ति भट्टाचार्य दे, कवि शंकरी चक्रवर्ती का स्वागत किया गया। इसके बाद उद्घाटन गीत “एसो हे बैशाख ..” सुनंदा भट्टाचार्य, पूरवी चक्रवर्ती, शंकरी चौधुर, शबरी चौधुर एवं वैशाली चट्टोपाध्याय ने प्रस्तुत किया। फोरम की त्रैमासिक पत्रिका “जड़र टाने” के छठे अंक का अनुष्ठानिक तौर पर विमोचन किया बिशिष्ट संस्कृति कर्मी सुदर्शन भट्टाचार्य, विदित रंजन चौधुर, पत्रकार शतानंद भट्टाचार्य, फोरम के जिला अध्यक्ष सुशांत मोहन चट्टोपाध्याय, मुक्ति भट्टाचार्य दे ने। स्वागत भाषण मनोज चक्रवर्ती ने दिया। मुक्ति भट्टाचार्य दे ने संबोधित करते हुए सर्वभारतीय सिलेटी फोरम ट्रस्ट की विभिन्न कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि, फोरम के संस्थापक रत्नदीप दास के प्रयासों और सदस्यों के सक्रिय सहयोग का उल्लेख करते हुए कहा कि फोरम का मुख्य उद्देश्य सिलेटी भाषा संस्कृति को संरक्षित करना है। प्रासंगिक भाषण देते हुए विदित रंजन चौधुर, मृदुल दास, पुरवी चक्रवर्ती, अपर्णा पाल, शंकरी चक्रवर्ती, सुशांत मोहन चट्टोपाध्याय प्रमुख वक्ताओं ने कहा कि फोरम के सोलह हजार सदस्य सिलेटी भाषा संस्कृति को संरक्षण करने के लिए काम कर रहे हैं। साहित्य संस्कृति के अलावा करीमगंज, सिलचर, गुवाहाटी एवं बैंगलोरू  की ‘साहाज्येर हाथ’ यूनिट विभिन्न समयों पर आपातकालीन और आपदा स्थितियों में समाज सेवा कार्य कर रही है। इस दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसके बाद साहित्य सत्र का आयोजन किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल