183 Views
शिक्षा शिक्षा सर्व शिक्षा, हर गांव हर शहर में,
फैलाएगी उजाला सबके जीवन में।
कोने-कोने में शिक्षा का संदेश फैलाना है,
हर बच्चे के मन में एक नई उमंग जगाना है।
नई सादगी लेकर आया शिक्षा के अभियान में,
फैलाएगी उजाला………..
सबके अंदर फैलाएगी शिक्षा की चिंगारी,
हर कोई पढ़ेंगे अमीर हो या भिखारी।
जन-जन के मन में आश जगी है,
आने वाले दिनों में दूर होगी बेकारी।
नई योजना लेकर आया भारत के संविधान में,
फैलाएगी उजाला………..
– श्रीमती शारदा वर्मा