फॉलो करें

सलमान खान आवास फायरिंग मामले में बिश्नोई गैंग का गुर्गा संभाजीनगर से गिरफ्तार

82 Views

मुंबई, 11 जून । फिल्म अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास पर फायरिंग मामले में पनवेल पुलिस ने बिश्नोई गैंग के गुर्गे मोहम्मद उर्फ वसीम चिकना को संभाजीनगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम वसीम चिकना से गहन पूछताछ कर रही है।

सलमान खान के आवास पर फायरिंग मामले में पुलिस अब तक 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनकी निशानदेही पर पनवेल पुलिस की टीम ने आज सुबह छत्रपति संभाजीनगर शहर के जलानगर इलाके के अलंकार अपार्टमेंट में छापा मार कर मोहम्मद उर्फ वसीम चिकना को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस वसीम चिकन से गहन पूछताछ कर रही है। उससे पूछताछ में बिश्नोई गैंग के बारे में कई जानकारियां सामने आ सकती हैं।

पुलिस के अनुसार मोहम्मद उर्फ वसीम चिकना गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है। वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए रेकी और हथियारों की सप्लाई कर रहा था। सलमान खान के आवास पर फायरिंग मामले में भी वसीम चिकना के शामिल होने की जानकारी अन्य आरोपितों से पूछताछ के दौरान मिली है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल