74 Views


कोकराझार,15 मई। छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीगुली के प्रांगण में कार्यवाहक कमांडेंट श्री लोकेश कुमार के नेतृत्व में वाहिनी के संदिक्षा परिवारों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ मदर्स ‘डे’ मनाया । जिसमें वाहिनी में उपस्थित सभी परिवार के सदस्यों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मदर्स ‘डे’ कार्यक्रम में अपने बच्चों के साथ उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को मनाया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न तरह के मां बेटे से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल कूद का आयोजन किया गया किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद होने के उपरांत मां/बच्चों का हौसला अफजाई हेतु संदीक्षा अध्यक्षता द्वारा पुरस्कार वितरण भी किया गया।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार





















