223 Views
हाइलाकांदी जिले के लखी नगर चाय बागान में सांड की हत्या होने से उत्तेजना फैल गई। ग्राम वासियों ने देखा कि सांड मरा हुआ पड़ा है और उसका पैर कटा हुआ है। रक्तस्राव के चलते सांड की मृत्यु हो गई। ग्राम वासियों की तरफ से पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस की पूछता जारी है, ग्राम वासियों को आशा है कि जल्दी ही मुख्य आरोपी पकड़ा जाएगा। सांड की निर्मम हत्या से ग्रामवासी दुखी हैं। सांड को लोग महादेव की सवारी नंदी का प्रतीक मानते हैं। उसकी पूजा की जाती है। ग्रामवासियों ने परंपरा के अनुसार मृत सांड को मिट्टी में समाधिस्थ कर दिया।