नई दिल्ली: होली के पावन पर्व की पूर्व संध्या पर असम के करीमगंज से सांसद कृपानाथ मल्लाह के निवास पर भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों, पत्रकारों और समाजसेवियों ने सांसद को रंगों के इस महोत्सव की शुभकामनाएं दीं और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।
कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय पत्रकार रत्नज्योति दत्ता की विशेष उपस्थिति रही। इसके अलावा, वरिष्ठ पत्रकार डी.के. चौहान, दीपक चौधरी, राहुल सिंह सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
होली मिलन के इस आयोजन में सौहार्दपूर्ण माहौल देखने को मिला, जहां सभी ने रंगों से सराबोर होकर आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया। सांसद कृपानाथ मल्लाह ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि आपसी सौहार्द, मेल-जोल और सामाजिक एकता का पर्व है।
कार्यक्रम के दौरान होली के पारंपरिक गीत गूंजे और रंगों की बौछार के बीच उपस्थित लोगों ने उल्लासपूर्वक इस पावन पर्व का आनंद लिया।