66 Views
शिलचर- रविवार बराक चाय श्रमिक यूनियन कार्यालय में पुनः लोकसभा सांसद के रुप में निर्वाचित होने पर यूनियन सभापति कृपानाथ मालाह को बराक चाय श्रमिक यूनियन एवं बराक चाय युव कल्याण समिति द्वारा यूनियन उप सभापति सिउपूजन रबिदास के अध्यक्षता में आयोजित सभा में उन्हें सम्मानित किया गया। इसके पश्चात सभापति कृपानाथ मालाह की अध्यक्षता में बराक घाटी के चाय जनगोष्ठी के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण तथा २ एमबीबीएस,एक स्पोर्ट्स मेन को संवर्धना दिया गया।इसके अलावा पार्थ प्रतिम कुर्मी को असम विश्वविद्यालय छात्र संघ के साधारण सम्पादक निर्वाचित होने पर सम्मानित किया गया। इस समारोह में मंचासीन थे यूनियन के अध्यक्ष कृपानाथ मालाह,उप सभापति सिउपूजन रबिदास, राधेश्याम कोईरी, साधारण सम्पादक राजदीप ग्वाला,सह साधारण सम्पादक सनातन मिश्र,खीरोद कर्मकार, बिपुल कर्मकार, डा सन्तोष रंजन चक्रवर्ती,डा शुभदीप राय चौधुरी,सम्पादक बाबुल नारायण कानू एवं सह सम्पादक दुर्गेश कुर्मी । स्वागत वक्तव्य में सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। समारोह में प्रमुख जो थे वे हैं प्रदीप कुर्मी,अनूप कुमार वर्मा,सचिन साहु, विश्वजीत कोईरी, गंगासागर कर्मकार, चौधुरी चरण गोंड,सुदीप ग्वाला,विकी ग्वाला, संजय गोंड,अनन्त लाल कुर्मी, पन्ना लाल यादव,देबाऔ किशोर रविदास और अन्यान्य उपस्थित थे।