फॉलो करें

साइकिल पाकर छात्राओं में खुशी की लहर, दूर-दराज से आने वाली छात्राओं को मिली बड़ी राहत

181 Views

शिलचर। शिलचर के नेताजी विद्याभवन हायर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को एक सुखद दृश्य देखने को मिला जब कक्षा 10वीं की 144 छात्राओं को सरकार की ओर से साइकिल वितरित की गई। अब तक ये छात्राएं स्कूल आने के लिए कई किलोमीटर की दूरी या तो पैदल तय करती थीं या फिर ऑटो/टुकटुकी का सहारा लेकर स्कूल आती थीं, जिससे समय और पैसे दोनों की भारी खपत होती थी। लेकिन अब साइकिल मिलने से उनकी इस परेशानी में काफी हद तक राहत मिलेगी।

इस साइकिल वितरण कार्यक्रम में शिलचर के विधायक श्री दीपायन चक्रवर्ती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि, “असम सरकार महिलाओं और विशेषकर छात्राओं के सशक्तिकरण और उनकी शिक्षा में सहयोग के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। साइकिल वितरण योजना इनमें से एक अत्यंत लोकप्रिय और प्रभावशाली पहल है।”

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गोपा पाल ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “हम सभी बेहद प्रसन्न हैं कि हमारी छात्राओं को अब स्कूल आने-जाने में आसानी होगी। हम असम सरकार और विशेष रूप से मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व शर्मा के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।”

इस योजना से छात्राओं की शिक्षा को न सिर्फ बढ़ावा मिलेगा बल्कि उनकी आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल