सोनाई, 28 जुलाई:समग्र शिक्षा अभियान के तहत सोनाई के सातकराकांदी हाई स्कूल में विज्ञान प्रयोगशाला और पुस्तकालय भवन के निर्माण कार्य की आधारशिला सोमवार को एक भव्य कार्यक्रम में रखी गई। यह निर्माण कार्य 34 लाख रुपये की लागत से संपन्न होगा।
इस अवसर पर काप्तानपुर-काजीडहर क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य सुफियान लस्कर ने अन्य अतिथियों के साथ मिलकर शिलापट्ट का अनावरण किया और निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की।
इस उपलक्ष्य में विद्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह में सातकराकांदी हाई स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शमीम अहमद लस्कर, प्रधानाचार्य अहमद हुसैन बरभुइया, जिला परिषद सदस्य सुफियान लस्कर, सोनाई नगर परिषद सदस्य के प्रतिनिधि खिजर अहमद चौधरी, विभागीय अभियंता हायदर हुसैन बरभुइया, निर्माण कार्य के ठेकेदार याकूबुर रहमान, स्थानीय समूह के सदस्य रेबुल हुसैन लस्कर, पिंकु अहमद बरभुइया, अहमदुल्ला बरभुइया सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार रखे।
वक्ताओं ने इस नई पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह आधुनिक विज्ञान शिक्षा और अध्ययन-संसाधनों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी और ग्रामीण क्षेत्र में शैक्षणिक अवसरों का विस्तार होगा।





















