फॉलो करें

सातकराकान्दी में किशोरी ने लगाई फांसी, आत्महत्या या कुछ और? पुलिस जांच में जुटी

87 Views

प्रे.सं., सोनाई, 25 जून:
सोनाई क्षेत्र के सातकराकान्दी ग्राम पंचायत में मंगलवार रात एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना घटी। मां-बाप की गैरमौजूदगी में एक 14 वर्षीय किशोरी ने कथित रूप से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही सोनाई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। मृत किशोरी की पहचान सातकराकान्दी निवासी बदरुज्जामान मजूमदार की बेटी के रूप में हुई है।

घटनास्थल पर जिला परिषद सदस्य सुुफियान अहमद लस्कर और स्थानीय पंचायत सदस्य महमूद हुसैन भी पहुंचे और शोकसंतप्त परिवार को सांत्वना दी।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह मामला आत्महत्या का है या इसके पीछे कोई और वजह है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है। ग्रामीणों में घटना को लेकर गहरा शोक और चिंता का माहौल है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल