फॉलो करें

साधुमार्गी जैन संघ द्वारा जीवदया सप्ताह के अंतर्गत गौसेवा कार्यक्रम आयोजित

16 Views

सिलचर, 05 जनवरी 2025: आचार्य श्री रामेश सुवर्ण दीक्षा महोत्सव के उपलक्ष्य में महत्तम महोत्सव के अंतर्गत सामाजिक सरोकारों की श्रृंखला में साधुमार्गी जैन संघ, सिलचर द्वारा जीवदया सप्ताह के तहत गौसेवा का विशेष आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम रविवार को समता महिला मंडल और समता युवा संघ के सहयोग से सिलचर गौशाला में संपन्न हुआ। इस अवसर पर संघ के 50 से अधिक सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और गायों को चारा, रोटी, तथा गुड़ खिलाकर अपनी सेवा भावना का परिचय दिया।

कार्यक्रम के दौरान श्री संघ अध्यक्ष विजय कुमार सांड और मंत्री प्रकाश चंद सुराना ने अपने उद्बोधन में गौसेवा को धार्मिक और सामाजिक दायित्व बताते हुए सभी सहभागियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही, गौशाला में स्थायी रूप से पानी की खेड़ी (जलाशय) निर्माण का प्रस्ताव भी रखा गया।

सिलचर गौशाला ट्रस्ट के सह मंत्री पवन राठी ने साधुमार्गी संघ के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए इस सेवा कार्य को सराहा। उन्होंने गौसेवा के प्रति संघ की निष्ठा की प्रशंसा की और भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों के लिए अल्पाहार की विशेष व्यवस्था की गई थी। इस आयोजन ने न केवल गौसेवा के महत्व को रेखांकित किया, बल्कि समाज में सेवा और परोपकार के प्रति प्रेरणा का संदेश भी दिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल