फॉलो करें

साध्वियों का शिलचर में विचरण जुलाई में होगा जैन भवन में प्रवेश

441 Views
तेरापंथ जैन समाज की चार साध्वी संगीतश्री, शांति प्रभा, कमलविभा तथा मुदिताश्री का मंगल प्रवेश दो मई को शिलचर में हुआ. कठोर एवं दुर्गम पहाङियों में पैदल यात्रा करने के साथ महावीर जयंती के समय करीमगंज में प्रवेश किया गया.बदरपुर में होते हुए शिलचर में आगमन हुआ लेकिन कोराना महामारी के समय श्रद्धालुओं के आवागमन एवं दर्शन में प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.
आगामी 4 जुलाई को जैन भवन में प्रवेश करने की संभावना है.तब तक अनुरोध करने वाले श्रद्धालुओं के घरों में विचरण कर रहे हैं. बुधमल बैद मूलचन्द बैद के निवास के बाद राजेन्द्र चोरङिया के घर में विराजमान है. साध्वीगण का वर्षीतप चल रहा है इसलिए एक दिन घरों से आहार संग्रह करके  ग्रहण करने के बाद दूसरे दिन निराहार रह कर उपवास कर रहे हैं सिर्फ आवश्यकता अनुसार सिर्फ जल ग्रहण करते हैं.
समाजसेवी तोला राम गुलगुलिया ने बताया कि साध्वी श्री का दर्शन करने उपदेश सुनने तथा सेवा करने के लिए कोराना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समाज के लोग सक्रिय रूप से सेवारत है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल