लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस का काफिला माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो चुका है. जब अतीक जेल बाहर आया, तब वह सिर पर सफेद गमछा बांध रखी थी.
यूपी कोर्ट के आदेश के मुताबिक, अपहरण के एक मामले में फैसला 28 मार्च को सुनाया जाएगा. अतीक अहमद समेत मामले के सभी आरोपियों को उसी दिन अदालत में पेश करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही जेल की सुरक्षा व्यवस्था और अतीक की निगरानी के लिए भी पुख्ता तैयारी की गई है. बता दें कि अतीक अहमद प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी है.
1271 किमी का है साबरमती से प्रयागराज का सफर
जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस कुछ ही देर में गैंगस्टर अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर निकलेगी. सड़क मार्ग से करीब 24 घंटे में 1271 किमी का सफर तय करते हुए पुलिस यूपी के प्रयागराज पहुंचेगी. बताया गया है कि यूपी पुलिस की 45 सदस्यीय टीम साबरमती जेल पहुंची है. इस टीम में एक आईपीएस अधिकारी, 3 डीएसपी और 40 पुलिसकर्मी शामिल हैं. काफिले में छह गाडिय़ां शामिल हैं.