फॉलो करें

सालाना उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह में बिहार के औरंगाबाद  में बनी तिरंगे वाली चादर चढ़ाई जाएगी 

38 Views
अनिल मिश्र/पटना, 28 दिसंबर: ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह  अजमेर शरीफ में उनके सालाना उर्स के मौके पर  बिहार के औरंगाबाद में बनी तिरंगे वाली चादर चढ़ाई जाएगी। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद औरंगाबाद शहर के पठान टोली मस्जिद हजरत मखदूम शाह बाबा के आस्ताने पर तिरंगे वाली चादर की जियारत कराई गई।कहते हैं की ख्वाजा के दरबार जो आता है कभी खाली हाथ नही जाता है। अजमेर शरीफ के दरगाह में जाने पर एक रूहानी सुकून मिलता है। इस दरगाह में क्या बड़ा – क्या छोटा ,आमिर-गरीब सभी अपनी मुरादों को पूरी करने के लिए बड़ी उम्मीदों से यहाँ पर आते है। अजमेर शरीफ दरगाह का देश सहित विदेश में भी  बड़ा महत्व है। खास बात यह भी है कि ख्वाजा पर हर धर्म के लोगों का विश्वास है। इस अजीम चादर की जियारत करने को यहां काफी अकीदतमंद जुटे और दुआख्वानी किया ।  ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स 8 जनवरी 2025 को है। 5 जनवरी को अकीदतमंदों का जत्था इस चादर को लेकर 5 जनवरी की शाम रवाना होंगे।पैगाम ए इंसानियत के अध्यक्ष मो शहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान पठान टोली मस्जिद इमाम गुलाम रसूल कादरी जामा मस्जिद के सचिव नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रईस आजम खान मस्जिद सचिव सैयद सोनू राहुल कुमार ,अभिषेक कुमार सिंह ,प्रकाश कुमार सिंह, सदर टिक्का खान ,एहतेशाम खान ,शहनवाज आलम ,गोहर अली खान ने बताया कि 24 साल से यहां से अकीदतमंद चादर चढ़ाने अजमेर शरीफ जाते रहे हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल