इटानगर, 28 अगस्त (हि.स)। देश के अन्य 44 स्थानों के साथ-साथ आज अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर के उत्तर-पूर्व फ्रंटियर मुख्यालय, भारत तिब्बत सीमा पुलिस में भी प्रधानमंत्री रोजगार मेला अभियान-8 का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर, मूख्य अतिथि के रूप मे शामिल केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने 454 में से कुल 25 अभ्यर्थियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
उपस्थित युवाओं से संवाद करते हुए किरण रिजिजू ने कहा कि सरकार विशेष रूप से सीमा पर सेनाओं के लिए सुविधाएं बढ़ाकर रक्षा क्षेत्र में सुधार कर रही है, जिसमें बिजली, वाहन आदि जैसी सभी सुविधाएं शामिल हैं।
हमारे देश की सेना जिस तरिके से अपनी सारी समस्याओं को भूलकर देश की सुरक्षा कर रही है प्रत्येक जनता को सेना को सलाम करनी चाही, क्योंकि हम आम जनता को यह पाता नहीं कि सेना किस समस्या के साथ लड़ कर देश की रक्षा कर रही है।
उन्होंने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को सलाह देते हुए कहा कि आज से आपके नए जीवन की शुरुआत राष्ट्र सेवा के लिए होगी। उन्होंने कहा कि देश की सेवा करने के लिए कोई कसर न छोड़े। देश की सेवा समर्पित भाव के साथ काम करने के लिये प्रेरित किया।
प्रधानमंत्री रोजगार मेला अभियान-8 नियुक्तियां भारत सरकार के द्वारा की जा रही है। सम्पूर्ण भारत में विभिन्न विभागों के द्वारा कुल 45 स्थानों पर रोजगार मेला का आयोजन किया गया, इसी क्रम में भारत तिब्बित सीमा पुलिस में कुल 6 स्थानों पर रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें इटानगर भी एक है। इस दौरान पूरे भारत में कुल 51,000 हजार से अधिक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गये, ये नियुक्तियां लगभग सभी विभागों और मंत्रालयों में की जा रही है, गृह मंत्रालय से रेलवे तक, शहरी विकास से ग्रामीण विकास तक, स्वास्थ से शिक्षा तक।
इटानगर स्थित केन्द्र पर कुल 454 सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया जिसमें 180 अभ्यर्थी भौतिक रूप से एवं 274 अभ्यर्थी ऑनलाईन उपस्थित थे जिसमें से आइटीबीपी के 399, असम राइफल के 32, सीआरपीएफ के 5 और एएबी के 18 सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।