फॉलो करें

सावन के पहले सोमवार को मासिमपुर से डलू तक हुई भव्य कावड़ यात्रा

78 Views

चंद्रशेखर ग्वाला, मासिमपुर,१० जुलाई: घाटी के बड़खोला विधानसभा क्षेत्र के मासिमपुर गांव में, आज सावन के प्रथम सोमवार को, बड़े संख्या में कांवड़ियों ने भगवान शंकरजी को जलाभिषेक किया।आज भोर चार बजे से मासिमपुर बागीचा काली मंदिर में कांवड़ियों की भीड़ इकट्ठा होने लगी, लगभग पांच सौ से अधिक कांवड़ियों ने, काली मंदिर से कांवड़ यात्रा प्रारंभ किया। क्षेत्र के डलु चाय बगान स्थित श्री श्री शिवजी के मंदिर में पहुंच कर शिवजी को जलाभिषेक किया। इस भव्य कांवड़ यात्रा में इलाके के सभी स्तर के पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों ने जातिभेद ,बैर भाव भुलाकर बोल वम के नारे लगाते हुए ,सुबह के वातावरण को प्रफुल्लित कर रहे थे। शिव भक्ति में लीन कांवड़ियों में  काफी उत्साह देखा गया। लगभग आठ कि.मी.सड़क पैदल यात्रा कर डलु चाय बगान शिव मंदिर पहुंचे। बड़े बड़े लाउडस्पीकरों से शिव भक्ति गीतों से पुरे ईलाका गुंजायमान हो रहा था। आज के इस कांवड़ यात्रा में पुरुषों के मुकाबले स्त्रियां किशोरी और बच्चों की संख्या अधिक नजर आया। पिछले पांच वर्षों से मासिमपुर बागीचा कांवड़िया समिति द्वारा प्रति वर्ष सावन महीने में कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जाता है। डॉ.अमित कलवार ने कांवड़ियों के भीड़ को देखते हुए, उनकी सहायता के लिए  कांवड़ यात्रा के साथ एक एंबुलेंस का प्रबंध किये थे। और खुद भी इस कांवड़ यात्रा में शामिल रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल