208 Views
साहित्य मित्र संस्था जो साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक राष्टृभाषा एवं अग्रोहा अग्रवाल अग्रसेन प्रचारक संस्था ने महीने भर सरबत सेवा का आयोजन किया है। स्वतंत्रता दिवस के बाद भादवी अमावस्या को जलिंगा मे प्रदीप कुमार अग्रवाल के नेतृत्व मे एक हजार से अधिक लोगों को ठंडा जलजीरा आम निंबू का सरबत पिलाया।
अध्यक्ष पत्रकार एवं साहित्यकार मदन सुमित्रा सिंघल- ने अपनी माताजी की पुण्यतिथि तथा अग्रज सीताराम सिंघल- के निधन के बाद सरबत सेवा आरंभ की है जो भयंकर गर्मी मे जारी रहेगी।
उपाध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल महासचिव बाबूल नारायण कानू महिला शाखा प्रभारी हीरा अग्रवाल शिलचर साहित्य मित्र सेवा संयोजक विकास सारदा ने सदैव सहयोग किया है जिससे चिकित्सा सेवा कावङ सेवा पुराने कपड़े संग्रह करने के बाद वितरण का काम सालभर चलता है।





















