प्रीतम दास हाइलाकांदी, 21 फरवरी: हाइलाकांदी जिले के सिंगला चाय बागान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन एवं विश्व शांति महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। यह महायज्ञ 14 फरवरी से प्रारंभ होकर 21 फरवरी को संपन्न हुआ। आयोजन के अंतिम दिन, भागवत पाठ के समापन के उपरांत, आयोजन समिति द्वारा एक पत्रकार सम्मेलन का भी आयोजन किया गया।
समिति के अध्यक्ष शिपूजन तेली ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी सिंगला चाय बागान के नृत्यशाला में श्रीमद्भागवत पाठ एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस वर्ष विशेष रूप से छत्तीसगढ़ से पधारे श्रद्धेय लवली पलक नरेश दुबे जी ने सात दिनों तक श्रीमद्भागवत कथा का प्रवचन किया।
इस भव्य धार्मिक आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बागान प्रबंधक सहित चाय बागान के कई अधिकारीगण उपस्थित रहे। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस पावन कथा एवं महायज्ञ में न केवल हाइलाकांदी जिले से बल्कि पूरा बराक घाटी क्षेत्र से श्रद्धालु आए। प्रतिदिन 2,000 से 3,000 भक्तों की उपस्थिति इस आयोजन की भव्यता को दर्शाती है।
आज महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ इस सात दिवसीय धार्मिक आयोजन का विधिवत समापन हुआ। इसके पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।
पत्रकार सम्मेलन में उपस्थित समिति के सदस्य:
इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से अध्यक्ष शिपूजन तेली, उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन राजभर, महासचिव दुधनाथ नुनिया, एवं प्रमुख सदस्य नरेश शील, प्रभास भर, प्रसन्न गोयला, अनिल री, दिलीप बारई, कानाईलाल तेली, अनुपम शील, जनार्दन राजभर आदि उपस्थित थे।




















