फॉलो करें

सिंगुलीपाड़ा में एक ही समय पर तीन स्थानों पर भयंकर आग, विनाशकारी अग्निकांड में 7 परिवारों के 18 मकान जलकर राख

76 Views
उस्मान गनी, बिलासीपाड़ा, अक्टूबर 8 : बिलासीपाड़ा सह जिला के सीमावर्ती क्षेत्र तथा गोआलपाड़ा जिले के चुनारी थाना अंतर्गत सिंगुलीपाड़ा गाँव में बीती रात एक भयंकर अग्निकांड की घटना घटित हुई। पीड़ित परिवारों ने बताया कि आधी रात के समय गाँव के तीन अलग-अलग स्थानों पर एक साथ आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। इस भीषण अग्निकांड में गाँव के 7 परिवारों के कुल 18 मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए। पीड़ित परिवारों का आरोप है कि रात के समय किसी अज्ञात शरारती तत्वों के समूह ने घरों के दरवाज़े बाहर से बंद कर आग लगा दी। इस आगजनी में 7 परिवारों के मकानों के साथ-साथ उनके सभी आवश्यक दस्तावेज़, मवेशी, बकरियाँ, मुर्गियाँ, बत्तखें, लगभग 100 क्विंटल धान, चावल और घरेलू सामान सब कुछ जलकर राख हो गया। आग में सर्वस्व गँवाने वाले परिवार हैं – अब्दुल बादशाह, सुरुत अली, शहर अली, सनाउवर हुसैन, आशाद अली, जियाउर इस्लाम और जहीरुल इस्लाम। अनुमान है कि इस भीषण अग्निकांड में लगभग 1 करोड़ रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। उल्लेखनीय है कि इलाका बेहद दुर्गम होने के कारण दमकल विभाग की गाड़ियाँ समय पर मौके पर नहीं पहुँच सकीं। इस भयावह घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और सनसनी फैल गई है। पीड़ित परिवारों ने न्याय की मांग करते हुए चुनारी पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है।
(फोटो संलग्न)
प्रेरक – उस्मान गनी, बिलासीपाड़ा।
(M) 8638213144

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल