बदरपुर, 23 जुलाई: असम के कलाईन स्थित सिंदूरा नदी में डूबे युवक सौभिक सरकार का शव बुधवार सुबह बरामद कर लिया गया। नदी में नहाने के दौरान चार दिन पहले लापता हुए सौभिक का शव आज सड़ी-गली हालत में पानी में तैरते हुए स्थानीय लोगों ने देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इस हृदयविदारक खबर से बदरपुर शहर में शोक की लहर फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, बीते रविवार को बदरपुर से सात दोस्तों का एक दल कलाईन के प्रसिद्ध सिंदूरा पिकनिक स्पॉट घूमने गया था। वहां नदी में नहाने के दौरान 24 वर्षीय विशाल घोष अचानक तेज बहाव में बहने लगा। उसे बचाने के लिए उसका दोस्त सौभिक सरकार नदी में कूद पड़ा। लेकिन दुर्भाग्यवश, सौभिक भी नदी की तेज धारा में बह गया और लापता हो गया।
घटना के तुरंत बाद SDRF की टीम और स्थानीय प्रशासन ने खोजबीन शुरू कर दी थी। बाकी दोस्तों की मदद से विशाल घोष का शव उसी दिन बरामद कर लिया गया, लेकिन सौभिक का कोई सुराग नहीं मिला था।
लगातार चल रही तलाश के चौथे दिन आज सुबह स्थानीय लोगों ने जब नदी के किनारे एक शव को तैरते देखा, तो तुरंत पुलिस और SDRF को सूचित किया। कलाईन और गुमरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और SDRF की सहायता से शव को बाहर निकाला गया। शव की पहचान सौभिक सरकार के रूप में हुई। उसे पोस्टमार्टम के लिए शिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
बदरपुर के निवासी सौभिक सरकार एक मिलनसार, जिंदादिल और मददगार युवक के रूप में जाने जाते थे। उसकी असामयिक मृत्यु से पूरे इलाके में शोक व्याप्त है। परिजन, मित्र और स्थानीय लोग इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध हैं।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सिंदूरा नदी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि वहां चेतावनी संकेतक और सुरक्षा इंतजाम होते, तो इस प्रकार की दुःखद घटना टाली जा सकती थी।





















