(प्रेरणा भारती डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क / विशेष रिपोर्ट, उधारबंद)
दिल्ली स्थित सामाजिक संस्था सिडर्स इंडिया के तत्वावधान में बीते पांच दिनों से उधारबंद क्षेत्र में बाढ़ पीड़ित जरूरतमंद परिवारों के बीच निशुल्क राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस मानवीय प्रयास का केंद्र था समाजसेवी मनितन सिंह का निवास, जहां से संस्था के सदस्यों ने आसपास के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों तक राहत पहुँचाई।
बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित और अब तक सरकारी सहायता से वंचित करीब 500 परिवारों को चिह्नित कर, उन्हें 15 प्रकार की आवश्यक वस्तुएं वितरित की गईं। इनमें शामिल थे: दो प्रकार के टूथब्रश, टूथपेस्ट, स्नान साबुन, सैनिटरी नैपकिन, मच्छर भगाने वाली क्रीम, प्लास्टिक बाल्टी और मग, कंघी, कपड़े धोने का साबुन, दो आकार के प्लास्टिक किट आदि।
कार्यक्रम के अंतिम दिन शनिवार को सिडर्स इंडिया के सीनियर मैनेजर श्री सनी गहलोत ने कहा, “पिछले 24 वर्षों से सिडर्स इंडिया देशभर में किसी भी आपदा की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ी रही है। हमारी कोशिश रहती है कि पीड़ितों तक जल्द से जल्द आवश्यक सामग्री पहुँचे। हम मानव सेवा को ही अपना धर्म मानते हैं।”
समाजसेवी मनितन सिंह ने संस्था के सदस्यों को दिल्ली जैसे दूरस्थ स्थान से आकर इस क्षेत्र में ज़रूरतमंदों की मदद करने के लिए हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य ही समाज में मानवता को जीवित रखते हैं।
इस अवसर पर संस्था के डिजिटल मैनेजर अरविंद शर्मा, शमीम इकबाल हुसैन, अजीत मिश्रा, सुरजीत मिश्रा, नेपाल सिंह, दीप भट्टाचार्य, अल्ताफ हुसैन बरभूईया, कृष्णमोहन सिंहा, शांतनु सिंह, सत्यजीत सिंह, मोइनुद्दीन लस्कर, काजल लस्कर तथा राजेश सिंह आदि विशिष्ट सदस्य उपस्थित थे।
सिडर्स इंडिया का यह कार्यक्षेत्रीय सहयोग, सेवा और संवेदनशीलता का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करता है।





















