फॉलो करें

सिद्धानंदजी एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा शिलचर में अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

369 Views

प्रे.स., शिलचर, 24 जनवरी: शिलचर में आज सिद्धानंदजी एजुकेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में स्वर्गीय दिलू धर स्मारक तृतीय फाइड रेटिंग अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। मारवाड़ी युवा मंच शिलचर टाइटंस ने आयोजन में सहयोगी भूमिका निभाई। इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता का उद्घाटन असम सरकार के कैबिनेट मंत्री और प्रतियोगिता के चेयरमैन कौशिक राय ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।

प्रतियोगिता का गौरवशाली आरंभ
उद्घाटन समारोह में मंत्री कौशिक राय ने कहा कि यह आयोजन न केवल शिलचर बल्कि पूरे उत्तर-पूर्व के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 250 से अधिक खिलाड़ियों ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है, जिसमें एक प्रतिभागी तुर्किस्तान से भी शामिल हुए हैं। असम सरकार के खेल महाभियान के अंतर्गत शतरंज को प्रोत्साहन देने की पहल सराहनीय है।

प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण
प्रतियोगिता के वाइस चेयरमैन मूलचंद वैद ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल सहित कई राज्यों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के विजेता को ₹1,11,000 का प्रथम पुरस्कार मिलेगा। इसके अलावा द्वितीय पुरस्कार ₹71,000 और तृतीय पुरस्कार ₹50,000 रखा गया है। कुल मिलाकर ₹7.5 लाख की पुरस्कार राशि और 71 ट्रॉफियां प्रतिभागियों के लिए निर्धारित की गई हैं।

आयोजन में प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति
दीप प्रज्वलन और अतिथियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे। मंच पर कैबिनेट मंत्री कौशिक राय, वाइस चेयरमैन विभास देव, प्रतियोगिता निदेशक विवेंदू दास, चीफ आर्बिटर प्रणव कुमार नाथ, प्रतियोगिता के वाइस चेयरमैन मूलचंद वैद, व्यवसायी बुधमल बैद, और मारवाड़ी युवा मंच टाइटंस के अध्यक्ष अमित बड़दिया उपस्थित थे। कार्यक्रम में सिद्धानंद एजुकेशन ट्रस्ट के सदस्य तथा मारवाड़ी युवा मंच शिलचर टाइटंस के कार्यकर्ता गण भी उपस्थित थे। संचालन ट्रस्ट की सचिव श्रीमती पापिया धर ने किया।

प्रतियोगिता का विशेष आयोजन
प्रतियोगिता निदेशक विवेंदू दास ने बताया कि यह आयोजन शतरंज की सभी प्रमुख संस्थाओं की अनुमति और मार्गदर्शन में हो रहा है। यह पहली बार है जब शिलचर में इतने बड़े स्तर पर शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई है। चीफ आर्बिटर प्रणव कुमार नाथ के नेतृत्व में छह सहायक आर्बिटर्स प्रतियोगिता को सफल बनाने में जुटे हैं। उसमें अनूप कुमार राय, पन्ना अहमद, प्रतुल सिन्हा, मिथुन, संजय दास व एम. हाईकम शामिल है। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य प्रमुख व्यक्तियों में नवरत्न चोपड़ा, ललित जैन, अजय सरावगी, पंकज मालू, पार्थ दास आदि शामिल थे। प्रतियोगिता FIDE, AICF, AACA तथा जिला शतरंज संस्था काछाड़ के संरक्षण में आयोजित की जा रही है।

कौशिक राय जी ने पहली चाल चली, जवाबी चाल मूलचंद वैद ने चली, कुछ देर खेलने के पश्चात प्रतियोगिता शुरू हो गई। प्रतियोगिता का आयोजन बराक व्यू रीजेंसी होटल के निकट बैंक्विट हाल में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के साथ आए अभिभावकों के लिए बैठने और चाय-पानी की व्यवस्था की गई है।

समापन और पुरस्कार वितरण
यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 24 जनवरी से 28 जनवरी तक आयोजित होगी और कुल 9 राउंड खेले जाएंगे। समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

इस आयोजन ने शिलचर को अंतरराष्ट्रीय शतरंज मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाई है। आयोजकों की मेहनत और खिलाड़ियों की भागीदारी से यह प्रतियोगिता निश्चित रूप से एक ऐतिहासिक उपलब्धि साबित होगी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल