196 Views
बरपेटा रोड के समाजसेवी शिवरतन माहेश्वरी एंव ऊर्मिला देवी माहेश्वरी के पौत्र तथा मारवाड़ी युवा मंच बरपेटा रोड शाखा के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत माहेश्वरी एंव बंदना माहेश्वरी के पुत्र सिद्धेश माहेश्वरी ने सेबा बोर्ड के घोषित परिणाम में अच्छा रिजल्ट हासिल किया। सिद्धेश माहेश्वरी ने 97 प्रतिशत हासिल करते हुए 3 विषय में 100 में 100 अंक हासिल किये। सिद्धेश सेंट मेरीयन स्कूल से हैं तथा अपनी स्कूल में भी टोप पोजीशन हासिल की। आप आगे सोफ्टवेयर ईंजीनीयर की पढाई करना चाहते हैं।





















