फॉलो करें

सिमरन टूर एंड ट्रैवल्स को मिला “भारत प्रवास अवॉर्ड 2025”

342 Views

सिमरन टूर एंड ट्रैवल्स को मिला “भारत प्रवास अवॉर्ड 2025”

गुवाहाटी स्थित प्रतिष्ठित कार रेंटल एजेंसी सिमरन टूर एंड ट्रैवल्स को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित समारोह में “बेस्ट मीडियम कार ऑपरेटर ऑफ द ईयर–ईस्ट” तथा “बेस्ट वुमन बस/कार ऑपरेटर ऑफ द ईयर–इंडिया” श्रेणी में भारत प्रवास अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है।
उत्तर-पूर्व क्षेत्र से यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली सिमरन टूर एंड ट्रैवल्स एकमात्र एजेंसी है। यह उपलब्धि न केवल संस्था के लिए, बल्कि समूचे उत्तर-पूर्व भारत के लिए गर्व का विषय है।


इस अवसर पर संस्था के निदेशक श्री संजीव जैन को “बेस्ट फ्लीट ऑपरेटर – नॉर्थ ईस्ट” और सुश्री सुनीता भूटोरिया को “बेस्ट वूमन फ्लीट ऑपरेटर – इंडिया” के खिताब से भी सम्मानित किया गया।


संस्था के निदेशक श्री संजीव जैन ने कहा – “यह सम्मान हमारे ग्राहकों, सहयोगियों और समुदाय के विश्वास एवं सहयोग का परिणाम है। हम भविष्य में भी इसी प्रकार बेहतर सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल