फॉलो करें

सिलचर बेरेंगा नाथपारा क्षेत्र में ईएंडडी बांध की स्थिति दयनीय है

84 Views
अमीनुल ने क्षेत्र का दौरा करने समेत ड्यूटी पर मौजूद इंजीनियर से बात की
सिलचर 20 जून: बीजेपी के पूर्व विधायक और पूर्व उपराष्ट्रपति अमीनुल हक लश्कर बुधवार को सिलचर बेरेंगा नाथपारा इलाके में नदी बांध का दौरा करने आए.
इस दिन उन्होंने बेरेंगा क्षेत्र में ईएंडबी के टूटे हुए बांध का स्वयं दौरा किया और ड्यूटी पर तैनात इंजीनियर को बुलाकर नाथपाड़ा क्षेत्र में टूटे हुए बांध के हिस्से को जल्द से जल्द मरम्मत कराने को कहा.
उन्होंने इस कार्य के लिए विभागीय अधिकारियों को दोषी ठहराया और कहा कि यदि यह कार्य सूखे के मौसम में किया गया होता तो आज सिलचर शहर सहित इस नाथपाड़ा क्षेत्र के लोगों को यह भय नहीं झेलना पड़ता. फिर भी वह बार-बार
उन्होंने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि इस क्षेत्र में टूटे हिस्से का काम जल्द से जल्द पूरा करें, अन्यथा 2022 तक नदी का पानी बराबर रहने पर सिलचर शहर को बचाया नहीं जा सकता.
हिब्ज़ुर रहमान बरभूइया की रिपोर्ट

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल