फॉलो करें

सिलचर व अगरतला तक बढ़ेंगी दो ट्रेनें और दो नई ट्रेनें भी होंगी शुरू

133 Views

गुवाहाटी, 18 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्वोत्तर राज्यों की रेल कनेक्टिविटी में बढ़ोतरी के लिए दो ट्रेन सेवाओं को सिलचर और अगरतला तक बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा दो नई ट्रेन सेवाएं भी शुरू की जाएंगी। पूसीरे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने बुधवार को बताया है कि असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा त्रिपुरा के मुख्यमंत्री प्रो. (डॉ.) माणिक साहा अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ क्रमशः गुवाहाटी और अगरतला रेलवे स्टेशनों पर उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी ऑनलाइन जुड़ेंगे। स्थानीय सांसद/विधायक और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी सिलचर और दुल्लभछोड़ा में उपस्थित रहेंगे।

डे ने बताया है कि 19 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 15617/15618 गुवाहाटी- दुल्लभछोड़ा- गुवाहाटी त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस को गुवाहाटी से और सिलचर तक ट्रेन संख्या 12514/12513 गुवाहाटी- सिकंदराबाद- गुवाहाटी की विस्तारित सेवा को सिलचर से हरी झंडी दिखाई जाएगी। इसी दिन ट्रेन संख्या 07688/07687 अगरतला- सबरूम- अगरतला डेमू और अगरतला तक ट्रेन संख्या 12520/12519 कामाख्या- लोकमान्य तिलक (टी)- कामाख्या की विस्तारित सेवा को अगरतला से हरी झंडी दिखाई जाएगी। उन्होंने बतायाकि 21 अक्टूबर से ट्रेन संख्या 12513/12514 एक्सप्रेस की विस्तारित सेवा सिकंदराबाद से शनिवार, 16:35 बजे अपनी नियमित यात्रा शुरू करेगी और सोमवार को सिलचर 23:20 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में यह ट्रेन बुधवार को सिलचर से 19:50 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को सिकंदराबाद 03:35 बजे पहुंचेगी।

22 अक्टूबर से ट्रेन संख्या 12519/12520 एक्सप्रेस की विस्तारित सेवा लोकमान्य तिलक (टी) से रविवार, 07:50 बजे अपनी नियमित यात्रा शुरू करेगी और मंगलवार को अगरतला 17:50 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में यह ट्रेन गुरुवार को अगरतला से 07:20 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को लोकमान्य तिलक (टी) 16:15 बजे पहुंचेगी। 20 अक्टूबर से ट्रेन संख्या 07688/07687 दैनिक डेमू स्पेशल की शुरू होने वाली नियमित सेवा अगरतला से 13.40 बजे प्रस्थान कर सबरूम 15:55 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में यह ट्रेन सबरूम से 16:20 बजे प्रस्थान कर अगरतला 18:50 बजे पहुंचेगी।

21 अक्टूबर से शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 15617/15618 एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन- सोमवार, बुधवार और शनिवार को गुवाहाटी से 22:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दुल्लभछड़ा 09:45 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को दुल्लभछड़ा से 11:10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन गुवाहाटी 23:15 बजे पहुंचेगी। हालांकि, स्पेशल ट्रेन संख्या 02514 (सिलचर- गुवाहाटी) सिलचर से 15:50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन गुवाहाटी 01:40 बजे पहुंचेगी; ट्रेन संख्या 02520 (अगरतला- गुवाहाटी) अगरतला से 15:50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन गुवाहाटी 05:20 बजे पहुंचेगी; ट्रेन संख्या 07686 (अगरतला- सबरूम) डेमू अगरतला से 15:50 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सबरूम 18:10 बजे पहुंचेगी और ट्रेन संख्या 05617 (गुवाहाटी – दुल्लभछोड़ा) गुवाहाटी से 15:50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दुल्लभछड़ा 03:00 बजे पहुंचेगी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल