फॉलो करें

सिलापथार में मारवाड़ी युवा मंच तथा समृद्धि शाखा के निः शुल्क कृत्रिम अंग एवम कैलिपर प्रत्यारोपण शिविर का समापन

188 Views
डिब्रूगढ़, 11 अगस्त 2023, संदीप अग्रवाल
मारवाड़ी युवा मंच की सिलापथार शाखा तथा सिलापथार समृद्धि शाखा के संयुक्त तत्वावधान में शहर के मारवाड़ी मिलन मंदिर ( मंच भवन )में गत 8 अगस्त से आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग एवम कैलिपर प्रत्यारोपण शिविर का बीते कल 10 अगस्त को समापन हुआ |
उक्त समापन कार्यक्रम में समाज के गणमान्य  लोगों के साथ मंच की दोनों शाखाओं के अधिकांश सदस्य एवम सदस्याएँ उपस्थित थे |
मारवाड़ी समाज के वरिष्ठ लोगों / समाजबंधुओं सहित मंच के पदाधिकारियों को मंच पर आमंत्रित कर मंचासीन करवाया गया | मंचासीन अतिथियों में पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष ( मुख्यालय)  प्रदीप राठी, प्रवीण धानुका , संगीता अग्रवाल , , रामनिवास महेश्वरी,
कमल जैन, पवन अग्रवाल , लाल  शर्मा , प्रमोद शर्मा एवम संजय जैन आदि शामिल थे । मंचासीन अतिथियों  का तिलक लगाकर  सम्मान किया गया | अपने व्यक्तव्य में समाजबन्धुओं ने मारवाड़ी युवा मंच सिलापथार एवम  सिलापथार समृद्धि शाखा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस शिविर की सराहना की | उन्होंने कहा कि समाज सेवा करने का ऐसा काम वाकई में दिल छू लेने वाला कार्य है , समाज के सभी बड़ों ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि  हमारे समाज के युवाओं का जोश व उत्साह हमेशा बना रहे तथा वे सभी, समाज सेवा के कार्य मे हमेशा अग्रणी रहे । मौके पर प्रदीप राठी ने अपने व्यक्तव्य में  कहा कि आज सबको अपने पैरों पर चलते हुए देखकर मन को बहुत शांति हो रही है ,  जिस उद्देश्य से कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर लगाया वह ईश्वर की कृपा से सफल रहा  | मैं अपने समस्त युवा साथियो को धन्यवाद देता हूं कि आप सभी के अथक प्रयासों से ये शिविर सफल हुआ है ।
कमल जैन ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि जिन लोगों को नए अंग लगाए गए , उनकी खुशी उनके मुस्कुराते चेहरे पर साफ झलक रही  हैं । इस नेक और सफल आयोजन का सम्पूर्ण श्रेय हमारे मारवाड़ी समाज को जाता है। समाज के सभी वर्ग ने एकजुटता दिखाई और इस कार्य को करने में सभी ने भरपूर साथ दिया | समृद्धि और युवा मंच के सभी मेंबर्स की एकजुटता रंग लाई । ज्ञात हो कि उक्त तीन दिवसीय शिविर में 50 से अधिक लोगों ने अपनी जांच करवाई, जिनमें से 21 रोगियों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवम कैलिपर प्रत्यारोपित किये गए |
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ | यह जानकारी सिलापथार समृद्धि शाखा की सचिव सोनिया सिंघानिया द्वारा दी गयी है |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल