43 Views
डिब्रूगढ़ ( असम ) , 12 मई 2024 , संदीप अग्रवाल
मारवाड़ी युवा मंच सिलापथार एवं सिलापथार समृद्धि शाखा ने “अमृत धारा” प्रकल्प के अंतर्गत अमृत धारा संयोजक/संयोजिका मुकेश जैन एवं कविता महेश्वरी के नेतृत्व में रामकृष्ण मिशन के प्रांगण में आठवां इंसुलेटर वाटर फिल्टर स्थापित किया। सर्वप्रथम सिलापथार शाखाध्यक्ष प्रवीण धानुका ने रामकृष्ण मिशन के प्रधान कार्यकर्ताओं को अभिवादन करके फुलाम गमछा से अभिनंदन किया। वहां स्वच्छ पानी की जरूरत को देखते हुए वाटर फिल्टर लगाया गया। अपने संबोधन में शाखाध्यक्ष प्रवीण धानुका ने कहा कि यहां आने वाले लोगों को स्वच्छ पानी प्राप्त हो, इस को ध्यान में रखते हुए स्वर्गीय महेंद्र जी छावछरीया एवं स्वर्गीय शोभा देवी छावछरीया की पुण्य स्मृति में यह वाटर फिल्टर प्रदान किया गया है। इस कार्यक्रम में मायुम शाखा के सदस्य सुरेश सिंघानिया, एवं समृद्धि शाखा की सदस्या इन्दु सिंघानिया, वर्षा धानुका एवं शाखा के अन्य सदस्यगण की सक्रिय भागीदारी रही। यह जानकारी सिलापथार समृद्धि शाखा की नवनियुक्त जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती कविता महेश्वरी द्वारा दी गई है |