48 Views
डिब्रूगढ़ , 18 मई 2024, संदीप अग्रवाल
मारवाड़ी युवा मंच सिलापथार एवं सिलापथार समृद्धि शाखा ने अमृत धारा प्रकल्प के अंतर्गत अमृत धारा संयोजक / संयोजिका मुकेश जैन एवं कविता महेश्वरी के नेतृत्व में खाना मुख प्राथमिक विद्यालय में बारहवां इंसुलेटर वाटर फिल्टर स्थापित किया । इस स्कूल में कुल100 – 125 बच्चे हैं । सर्वप्रथम शाखा की सदस्या पुजा धानुका ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रणव कुमार सेकिया का अभिवादन करके फूलाम गमछा से अभिनंदन किया। अपने संबोधन में शाखाध्यक्षा सोनिया सिंघानिया ने कहा कि हमारी शाखा ने हर ऐसे स्थानों पर फिल्टर लगाने की कोशिश की हैं, जहां स्वच्छ पानी की जरूरत है, यह हमारी तरफ से एक छोटा सा प्रयास है कि हम इस तरह का योगदान देते रहे और जरूरत मंदों की सेवा करते रहे। आज का यह योगदान स्वर्गीय हेमन्त जी छावछरिया के पुण्य स्मृति में प्रदान किया गया है।इस कार्यक्रम में मायुम सिलापथार शाखा के सदस्य रमेश मुदड़ा, समृद्धि अध्यक्षा सोनिया सिंघानिया , सचिव कनक डागा,पुजा धानुका , सोनम मालू एवं शाखा के अन्य सदस्यगण की सक्रिय भागीदारी रही। स्कूल के प्रधान अध्यापक महोदय ने शाखा के इस योगदान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि भविष्य में कभी हमें सहायता की जरूरत होगी तो शाखा से हम सहायता मांगेंगे इस तरह की सहायता के लिए आप की शाखा को बहुत बहुत आभार। यह जानकारी सिलापथार समृद्धि शाखा की नवनियुक्त जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती कविता महेश्वरी द्वारा दी है |