48 Views
डिब्रूगढ़ ( असम ) , 18 जून , संदीप अग्रवाल
निर्जला एकादशी हिन्दू कैलेंडर में विशेष स्थान रखती है, क्योंकि इस दिन को बिना पानी के उपवास का आचरण किया जाता है। माना जाता है कि इस उपवास को सही भक्ति के साथ मानने से आध्यात्मिक लाभ और आशीर्वाद मिलते हैं। मारवाड़ी युवा मंच सिलापथार और सिलापथार समृद्धि शाखा ने आज इस पावन दिन पर एक स्कूल में जाकर बच्चों में जूस और बिस्कुट वितरण किया। गर्मियों की बारिश में, यह जूस हमारे शरीर को ताजगी प्रदान करता है और हमें आहार के महत्वता को याद दिलाता है, साथ ही हमारे शरीर को ताजगी मिलती है, ठंडक मिलती है, वैसे ही निर्जला एकादशी के उपवास और प्रार्थना से हमारी आत्मा को शक्ति और दिव्य संबंध की स्थापना मिलती है। इस कार्यक्रम में समृद्धि शाखा की ओर से प्रकल्प संयोजिका क्रमशः सारिका अग्रवाल तथा इंदू सिंघानिया तथा मारवाड़ी युवा मंच सिलापथार शाखा के सदस्य विनीत बिहानी उपस्थित थे | यह जानकारी सिलापथार समृद्धि शाखा की नवनियुक्त जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती कविता महेश्वरी द्वारा दी गई है |