फॉलो करें

सिलापथार में मारवाड़ी युवा मंच तथा समृद्धि शाखा के सत्र 2024 – 25 के शपथ ग्रहण तथा शाखा पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित

44 Views

सुरेश सिंघानिया तथा सोनिया सिंघानिया बने शाखाध्यक्ष | प्रदीप राठी और मुकेश डागा को नवाजा गया ” शाखा रत्न ” के सम्मान से ..

प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान सहित अन्य प्रांतीय अधिकारियों ने की कार्यक्रम में शिरकत |

गुवाहाटी में आयोजित होने जा रहे प्रांतीय महिला सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे सदस्य – प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान

डिब्रूगढ़ ( असम ) 27 जून, संदीप अग्रवाल
मारवाड़ी युवा मंच सिलापथार शाखा तथा सिलापथार समृद्धि शाखा के सत्र 2024 – 25 हेतु शाखाध्यक्षों तथा उनकी पूरी कार्यकारिणी टीम के सदस्यों हेतु शपथ ग्रहण समारोह तथा शाखा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन  गत दिनांक 26 जून को कालीबाड़ी रोड स्थित मारवाड़ी मिलन मंदिर प्रांगण में किया गया | पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान तथा उनके साथ पधारें अन्य प्रांतीय पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत में सिलापथार शाखा के शाखाध्यक्ष प्रवीण धानुका , समृद्धि शाखा की शाखाध्यक्ष श्रीमती संगीता अग्रवाल , दोनों शाखाओं के शाखासचिव क्रमशः रोहित चांडक तथा सोनिया सिंघानिया , पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के अंतर्गत मंडल ” डी ” के मंडलीय उपाध्यक्ष प्रभात निमोदिया , पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रितेश खटेड, मुख्य अतिथि समाजसेवी कमल जैन , प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान सहित प्रांतीय उपाध्यक्ष ( मुख्यालय ) प्रदीप राठी को मंचासीन करवाया गया | मुख्य अतिथि कमल जैन , प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान , पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रितेश खटेड़ के करकमलों से प्रथम पूज्य भगवान गणपति तथा सती दादी जी की फोटो के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया | इसमें उनके साथ मंचासीन अन्य अतिथि भी उपस्थित थे | सभी ने मिलकर असम का जातीय गीत ” ओ मूर आपूनार देश ” गाया |
छोटी बालिका हर्षिता मालू द्वारा गणेश वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया | आयोजकों द्वारा मंचासीन महानुभावों सहित कार्यक्रम में उपस्थित अन्य प्रांतीय अधिकारियों क्रमशः पवन मोर ( प्रांतीय सलाहकार ) ,युवा मनीष बेड़िया ( प्रांतीय संयोजक,
राष्ट्रीय विकास एवं एकता ), नागर रतावा ( चेयरमैन , राजस्थानी भाषा और संस्कृति संरक्षण ) , स्वराज अग्रवाल ( प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य ) तथा युवा संदीप अग्रवाल ( प्रांतीय जनसंपर्क विभाग सदस्य ) सहित अन्य अतिथि लाल राम जी चौधरी ( समाजसेवी , डिमापुर ) का भी तिलक लगाकर तथा दुपट्टा पहनाकर स्वागत – सम्मान किया गया | मारवाड़ी सम्मेलन , सिलापथार शाखा की ओर से भी प्रांतीय अध्यक्ष सहित उपस्थित अन्य प्रांतीय अधिकारियों का दुपट्टे से सम्मान किया गया | समृद्धि शाखा की कोषाध्यक्ष अनीशा जैन द्वारा अतिथियों के स्वागत में राजस्थानी नृत्य की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई | जिसकी सभी ने ताली बजाकर सराहना की | स्थानीय ग्रामीण विद्यालय की दो छोटी छात्राओं द्वारा बिहू नृत्य प्रस्तुत किया गया | प्रवीण धानुका और संगीता अग्रवाल ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए विभिन्न सामाजिक कार्यों से उपस्थित सभी को अवगत कराया , साथ ही उनके कार्यकाल के दौरान उन्हें सहयोग करने वाले उनकी टीम के सभी सदस्यों तथा समाजबंधुओं के प्रति आभार व्यक्त किया | सोनिया सिंघानिया तथा सूर्या करवा ने अभिनव अंदाज में वर्ष 2023 – 24 के कार्यकाल का सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया | उन्होंने विस्तार से गत वर्ष की समूची कार्यवाही से सबको अवगत कराया | कनक डागा ने बहुत ही शानदार तरीके से मंच संचालन किया | कार्यक्रम के दौरान आयोजकों द्वारा युवा पत्रकार संदीप अग्रवाल ( डिब्रूगढ़ ) को उनके द्वारा निस्वार्थ भाव से की जा रही पत्रकारिता तथा मंच की सिलापथार शाखाओं को उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं हेतु सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया | आयोजकों द्वारा सिलापथार शाखा के स्थापना काल से जुड़े हुए वरिष्ठ सदस्यों तथा वरिष्ठ महिलाओं को भी सम्मानित किया गया |
इस कार्यक्रम में न सिर्फ मंच के संस्थापक एवं वरिष्ठ समाज बंधुओं का अभिनंदन किया गया,बल्कि मंच के लिए विशिष्ट सेवा प्रदान करने वाले दिवंगत व्यक्तियों को भी मरणोपरान्त स्मृति प्रतीक देकर उनका भी स्मरण और सम्मान किया गया |
उसके बाद शुरू हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम , जिसमें पंकज जालान ने नवनिर्वाचित शाखाध्यक्षों सुरेश सिंघानिया तथा सोनिया सिंघानिया को शपथ पाठ करवाया तथा उन्हें अपनी बधाई तथा शुभकामनाएं दी | वहीं दोनों शाखाओं के सचिव , उपाध्यक्ष, सहसचिव , कोषाध्यक्ष आदि को रितेश खटेड़ तथा दोनों शाखाओं के अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को प्रभात निमोदिया ने शपथ पाठ करवाया | आयोजकों द्वारा प्रदीप राठी और मुकेश डागा को उनके विशिष्ठ योगदान हेतु ” शाखा रत्न ” के सम्मान से सम्मानित किया गया | समाज की बिटिया सुश्री प्रिया धानुका को बी.कॉम ऑनर्स में पूर्वांचल कॉलेज , सिलापथार में प्रथम स्थान तथा डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय में 24 वा रैंक प्राप्ति के लिए अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया | अपने संबोधन में प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान और पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रितेश खटेड़ ने दोनों शाखाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की
रितेश जी ने भावी योजनाओं का प्रारूप तैयार करके पूरी ऊर्जा के साथ अभी से जुट जाने के लिए नई कार्यकारिणी सदस्यों को प्रेरित किया वहीं पंकज जालान ने भी नई कार्यकारिणी को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया | साथ ही पंकज जालान ने पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वाधान में आगामी अगस्त महीने में गुवाहाटी में आयोजित होने जा रहे प्रांतीय महिला सम्मेलन में सभी से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की कामना की |
मारवाड़ी युवा मंच और समृद्धि शाखा का शपथ विधि समारोह अत्यंत भव्य और उत्साहपूर्ण माहौल मैं सुसम्पन्न हुआ…केंद्रीय प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति से यह कार्यक्रम और भी गौरवपूर्ण हो गया…अपने संबोधन में मुख्य अतिथि कमल जैन ने कहा कि 1984 को गठित यह शाखा अब 40 वें वर्ष के समापन की ओर क्रमशः बढ़ रही है… चार वर्ष पहले इसकी महिला शाखा “समृद्धि” के अभ्युदय के बाद इन दोनों संस्थाओं ने न सिर्फ शाखा स्तर पर बल्कि प्रांतीय और राष्ट्रीय स्तर पर भी सिलापथार को अभूतपूर्व पहचान दिलाई है…आज हमें गर्व है कि जैसी परिकल्पना हमने की थी,वह न सिर्फ साकार हुई बल्कि पूर्वोत्तर की अग्रणी शाखाओं में हमारी शाखा ने विशिष्ट स्थान बना लिया है | लगभग तीन घंटे चले कार्यक्रम ने दो सौ से अधिक समाज बंधुओं ने शिरकत की…जायकेदार भोजन के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ…यह कार्यक्रम अभूतपूर्व और अविस्मरणीय रहा…प्रदीप राठी के योगदान का सभी वक्ताओ ने उल्लेख किया | कार्यक्रम के अंत में मुकेश डागा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया | राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ | यह जानकारी पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय जनसंपर्क विभाग के सदस्य युवा संदीप अग्रवाल द्वारा दी गई है |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल