फॉलो करें

सिलापथार में मारवाड़ी युवा मंच एवं सिलापथार समृद्धि शाखा ने पंचमुखी हनुमान मंदिर में लगवाई सत्र 2024-2025 की छठवीं अमृतधारा

61 Views
 डिब्रूगढ़ ( असम ) , 8 मई 2024, संदीप अग्रवाल
मारवाड़ी युवा मंच सिलापथार एवं सिलापथार समृद्धि शाखा ने “अमृत धारा” प्रकल्प के अंतर्गत अमृत धारा संयोजक/संयोजिका मुकेश जैन एवं कविता महेश्वरी के नेतृत्व में पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में छठवां इंसुलेटर वाटर फिल्टर स्थापित किया। यह फिल्टर वहां आने वाले भक्त जनों के लिए लगाया गया है ताकि आने वाले भक्तजनों को स्वच्छ पानी की असुविधा न हो। यह फिल्टर दानदाता ने गुप्त दान के स्वरूप प्रदान किया है। इस कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ सदस्य प्रमोद जी शर्मा , बजरंग जी बिहानी , मायुम सिलापथार शाखा के सदस्य मुकेश अग्रवाल, समृद्धि शाखा अध्यक्षा सोनिया सिंघानिया , उपाध्यक्ष सारिका अग्रवाल, विनीता राठी,एवं शाखा की अन्य सदस्यगण जमना बिहानी ,रिंकु मालू , सोनू संचेती  की सक्रिय भागीदारी रही। यह जानकारी सिलापथार समृद्धि शाखा की नवनियुक्त जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती कविता महेश्वरी द्वारा दी गई है |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल