फॉलो करें

सिलापथार में मारवाड़ी सम्मेलन तथा महिला शाखा ने मनाया अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन का 89 वां स्थापना दिवस 

53 Views
आयोजित की चित्रांकन प्रतियोगिता, जरूरतमंदो को बांटे कंबल
डिब्रूगढ़, 26 दिसंबर 2023, संदीप अग्रवाल
अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के 89 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में मारवाड़ी सम्मेलन, सिलापथार एवं मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा ने छोटे बच्चों के लिए एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया और जरूरतमंदों को कंबल वितरण का कार्यक्रम किया।
कार्यक्रम  की शुभारंभ महिला शाखा अध्यक्षा  प्रिया चांडक , उपाध्यक्षा पूनम सिंघानिया, विमला देवी शर्मा, संतोष बिरजानिया के द्वारा गणेश वंदना व द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।तत्पश्चात चित्रकला प्रतियोगिता आरम्भ हुई । जिसकी समय सीमा लगभग 1 घंटा थी। यह चित्रकला प्रतियोगिता सैनी रेजिडेंस में इंदिरा देवी संचेती एवं जयश्री बांठिया के नेतृत्व में हुई |
सम्मेलन के वरिष्ठ सदस्य अशोक जैन एवं पूर्व अध्यक्ष अनिल जैन द्वारा चित्रकला के अध्यापक नरेंद्र नाथ दत्ता एवं मनोज जैन जो जज के रूप में आमंत्रित थे उनका स्वागताभिनंदन किया गया।
अशोक जैन ने सम्मेलन स्थापना दिवस के उपलक्ष में अपने भाव साझा किये और कई महत्वपूर्ण जानकारियों से  उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया।
विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
महिला शाखा अध्यक्ष प्रिया चांडक ने सम्मेलन स्थापना दिवस एवं तुलसी दिवस के उपलक्ष में अपना व्यक्तव्य सभा के समक्ष रखा।
समाज के वरिष्ठ सदस्य अशोक जैन , पूर्व अध्यक्ष अनिल तातेड़, , उपाध्यक्ष  पीयूष सैनी , सह सचिव राजेश डागा , एवं शीतल जैन, शाखा सदस्य मनोज जैन की इस कार्यक्रम में उपस्थिति रही | महिला शाखाध्यक्षा प्रिया चांडक, उपाध्यक्ष पूनम सिंघानिया, सचिव रीतु  डागा, सह सचिव ललिता लोहिया एवं  टीना सैनी, संगठन मंत्री सुचित्रा जैन ,कार्यकारिणी सदस्य एवं महिला शाखा की अन्य सदस्याओं ने भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। इसी कड़ी में दूसरे दिन दिनांक 26 दिसंबर 2023 को सम्मेलन स्थापना दिवस के उपलक्ष में 11:00 बजे  जरूरतमंदों को  कंबल वितरण का  कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। यह कंबल वितरण का कार्यक्रम 26 दिसम्बर से  14 जनवरी 2024 तक समयबध्द तरीके से चलता रहेगा । पूर्व अध्यक्ष अनिल तातेड़, निवर्तमान उपाध्यक्ष निरंजन करवा, मगनमल संचेती, पीयूष सैनी, दिनेश जैन, शीतल  जैन , सुलोचना देवी शर्मा, सुशीला देवी करवा,  लक्ष्मी देवी शर्मा, प्रिया चांडक , रीतु डागा इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
सचिव रीतु डागा ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन सचिव रीतु डागा ने किया। उक्त तथ्य की जानकारी सचिव रीतु डागा ने  प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल