मारवाड़ी युवा मंच सिलचर टाइटनस ने आज बाहरी रोगी विभाग (OPD) की छत बढ़ाने का शिलान्यास उपायुक्त श्री रोहन कुमार झा मुख्य अतिथि डॉ. आशुतोष बर्मन डायरेक्टर कछार हेल्थ डिपार्टमेंट एवं मुख्य अतिथि श्री बुद्ध मल बैद की उपस्थिति में करवाया संरक्षक मुलचंद बैद,पूर्व अध्यक्ष धीरज जैन भी उपस्थिति थे ! उपायुक्त रोहन कुमार झा ने मारवाड़ी युवा मंच सिलचर टाइटनस के द्वारा किए गए इस कार्य को आमजन के लिए हितकारी और लाभ दायक बताया और श्री बुद्धमल बैद जिन्होंने इसके बनाने मे सहभागीता दर्ज की, इन्होंने आगे भी इस प्रकार के कार्यो के लिए मारवाड़ी युवा मंच सिलचर टाइटनस को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया,मुलचंद बैद ने उपायुक्त रोहन कुमार झा की उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया, कार्यकर्म का संचालन संयोजक पंकज मालू ने किया,टाइटनस के मंत्री अमित बरडिया ने बाहरी रोगी विभाग की छत के निर्माण के लिए श्री बुद्धमल जी बैद को धन्यवाद दिया !
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- May 4, 2023
- 12:09 pm
- No Comments
सिविल होस्पीटल में बाहरी रोगियों के लिए अतिरिक्त शैड का शिलान्यास किया डीसी ने###२ मायुम शिलचर टांइटस के पदाधिकारियों ने लिया हिस्सा
Share this post: