410 Views
24 जनवरी को काशीपुर चाय बागान के खेल के मैदान में सीआरपीएफ 147 बटालियन द्वारा क्रिकेट पीच बनाकर कमांडेंट अरुण कुमार मीना द्वारा काशीपुर को समर्पित किया गया. इस अबसर पर काशीपुर के जीपी प्रेसीडेंट तपू घोष, काशीपुर टी गार्डेन मैेनेजर बुधदेव चौधरी, तथा बी डी पी सेक्रेटरी दीपक उपाध्याय उपस्थित रहे, साथ ही एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत काशीपुर चाय बागान की टीम और 147 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमे सीआरपीएफ 147 बटालियन विजयी रही.