206 Views
डिब्रूगढ़ , 1 सितंबर 2023, संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़ स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 171 वीं वाहिनी में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गत 29 अगस्त से तीन दिवसीय अन्तर वाहिनी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था , जिसका आज दिनांक-31अगस्त 2023 (गुरुवार) को हर्षोल्लास के साथ समापन किया गया । इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में राजीव रंजन, पुलिस उप महानिरीक्षक, परिचालन, रेंज,डिब्रूगढ़ शामिल हुए । मुख्य अतिथि का समीर कुमार श्रीवास्तव, कमाण्डेन्ट-171वीं वाहिनी ने स्वागत किया । इस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के परिचालन सेक्टर जोरहाट की 12 बटालियन के कुल 127 प्रतिभागियों ने भाग लिया । इस सम्पूर्ण प्रतियोगिता में 171 बटालियन ने बाजी मारी तथा अपनी जीत का परचम लहराकर परिचालन सेक्टर जोरहाट में प्रथम स्थान प्राप्त किया । वहीं दुसरा स्थान 142 बटालियन को प्राप्त हुआ तथा उपविजेता रही । इस एथलेटिक्स के विभिन्न प्रतियोगिता में खिलाड़ियों में एक अभूतपूर्व जोश दिखायी दिया तथा सभी खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत के साथ एक-दुसरे से प्रतिस्पर्द्धा करके खेल को खेल भावना से खेला तथा अपनी खेल कुशलता का परिचय दिया। मुख्य अतिथि महोदय, राजीव रंजन, पुलिस उप महानिरीक्षक, परिचालन रेंज डिब्रूगढ़ द्वारा उक्त प्रतियोगिता में विजयी होने वाले प्रतिभागीयों को मेडल पहनाकर तथा शील्ड प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया ।

इसमे विजेता टीम 171 बटालियन तथा उपविजेता टीम 142 बटालियन को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस प्रतियोगिता के दौरान सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रुप में 171 बटालियन के सिपाही/जीडी अजय मालों चयनित हुए । इस अवसर पर राजीव रंजन, पुलिस उप महानिरीक्षक,परिचालन, रेंज डिब्रूगढ़ द्वारा इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के भरपूर जोश एवं जज्बे को देखकर उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी तथा बधाई दी गयी। इसके बाद मुख्य अतिथि महोदय द्वारा इस तीन दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के विधिवत समापन की घोषणा की गयी । तदोपरांत समीर कुमार श्रीवास्तव,कमाण्डेन्ट,171वीं बटालियन द्वारा खेल के संबंध में यह अवगत कराया गया कि खेल में हार और जीत बड़ी बात नहीं होती बल्कि खेल में भाग लेकर पुरी लगन व मेहनत से प्रतिस्पर्द्धा के साथ खेल को खेल के भावना से खेलना बड़ी बात होती है । अतः हमे खेल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए तथा अपने प्रतिभा को प्रदर्शित करना चाहिए । अन्त में श्री समीर कुमार श्रीवास्तव, कमाण्डेन्ट 171 वीं वाहिनी द्वारा मुख्य अतिथि महोदय के साथ-साथ सभी खेल प्रतियोगियों को इस समापन कार्यक्रम में भाग लेने तथा इसे सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया गया । इस एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर राम नारायण चौधरी, द्वितीय कमान अधिकारी, संजय मरवण , द्वितीय कमान अधिकारी, डॉ एस0 योगेश्वरी,चिकित्साधिकारी, सुधीर कुमार दुबे, सहा. कमाण्डेन्ट,171 वीं वाहिनी सीआरपीएफ, अन्य अधिकारीगण,अधीनस्थ अधिकारीगण, एवं जवान उपस्थित रहें तथा सभी ने विजेता तथा उपविजेता टीम को बधाई दी ।





















