केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 50 बटालियन जम्मू कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के लिए तैनात थी। 27 अक्टूबर 2000 को पूंछ में अपने कैंप की संतरी ड्यूटी पर सिपाही बी.पी. राय तैनात थे, जब आतंकवादियों ने भारी फायर के साथ पोस्ट पर आक्रमण किया। सिपाही बी.पी. राय ने तुरंत फायर का जवाब दिया, मगर इस दौरान आतंकवादियों द्वारा की जा रही फायरिंग से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल होने के बावजूद अपनी अंतिम सांस तक आतंकवादियों पर फायर करते रहे और अंततः देश सेवा के अपने कर्तव्य पर वीरगति को प्राप्त हुए थे। शहीद की शहादत को अविस्मरणीय बनाने के लिए केरिपुबल विभिन्न प्रकार के प्रयासों को करता रहा है जिसके तहत शहीदों की प्रतिमाओं को लगाना शहीदों के नाम पर द्वार एवं सड़कों का नामकरण करना। इसी क्रम में दिनांक 22/07/2021 को शहीद बी.पी. राय के नाम पर एक मार्ग (from BK road near RCC bridge to PWD road near Houar Masjid via 504 LP school at Saidpur part 2, Saidpur Gojar Masjid) का उद्घाटन केरिपुबल के पुलिस उप महानिरीक्षक, शाहनवाज खान के कर-कमलों द्वारा किया गया. समारोह में उपस्थित लोगों को पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा संबोधित करते हुए केरिपुबल के विभिन्न कार्यों का उल्लेख किया जिसमें केरिपुबल की देश सेवा, कर्तव्य, निष्ठा, एकता, अखंडता को बनाए रखने के लिए देश के लिए किए गए योगदान और बल के द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का उल्लेख किया, महोदय ने यह भी बताया कि सीआरपीएफ देश के किसी भी स्थान पर कोई भी समस्या होने पर जैसे- आतंकवाद, नक्सलवाद, अलगाव-वाद, दैवीय आपदा या किसी प्रकार की अन्य ड्यूटी जैसे- चुनाव, कानून व्यवस्था बनाए रखने इत्यादि ड्यूटी में सीआरपीएफ के जवान बिना अपने आराम की परवाह किए, अपने जान की बाजी लगाकर प्रत्येक मामले से निपट रहे हैं बल्कि सदस्य अपने कार्यों को करते हुए अपने प्राण को न्योछावर कर देते हैं परंतु अपने बल का सम्मान कम नहीं होने देते। इस बल पर न्योछावर हुए शहीदों का सम्मान करना एवं शहीदों के परिजनों का कुशलक्षेम लेने में तत्पर है। मार्ग का उद्घाटन करते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय ने कहा मुझे असीम गर्व की अनुभूति हो रही है। इस अवसर पर इस कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय के अलावा प्रेसिडेंट सैदपुर जी.पी. रफीकुल हक बडर्भुइया, ब्लॉक मेंबर उमाकांत राय, वार्ड मेंबर- शंकर राय, वार्ड मेंबर- असाउद्दीन बरभुईया, शहीद के परिजन एवं अन्य सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहें।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- July 25, 2021
- 12:07 pm
- No Comments
सीआरपी के डीआईजी ने शहीद जवान के नाम पर सड़क का उद्घाटन किया
Share this post: