72 Views
दिल्ली : सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर कमेटी ने मतदाता जागरूकता प्रोग्राम आयोजित किया। जागरूकता प्रोग्राम में वक्ता के रूप में उपस्थित थे एसोसिएट प्रोफेसर डॉ निता मित्रा, इम्पोर्टेंस आफ माई वोट के एडिटर डॉ सबिता मिश्रा, एडिटर डॉ संजुक्ता पाढ़ी, सीकेएनकेएच फाउंडेशन शिक्षा विभाग के डायरेक्टर प्रीतेश तिवारी। एक बयान में प्रोग्राम के एंकर सुषमा वनजारे ने बताया कि इम्पोर्टेंस आफ माई वोट पुस्तक के एडिटर डॉ नम्रता जैन, माई फर्स्ट वोट पुस्तक के एडिटर्स डॉ उदयशंकर चक्रवर्ती, डॉ मुक्ता गोयाल एवं राघब चंद्र नाथ ने प्रोग्राम में उपस्थित सभी लेखक लेखिकाओं से आग्रह किया कि वे जल्द से जल्द मतदान के उपर लिखी जा रही माई फर्स्ट वोट पुस्तक एवं इम्पोर्टेंस आफ माई वोट पुस्तक के लिए अपना अपना आर्टिकल तथा चैप्टर दे ताकि पुस्तक जल्दी से जल्दी प्रकाशित किया जा सके।