125 Views
१० जून २०२३ को, चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल संपादक श्री राज गुरु सिंह जी ने बताया कि फाउंडेशन के ऑफिशियल फाउंडेशन डे के अवसर पर फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघव चंद्र नाथ जी ने रक्त दान किया । उन्होंने बताया कि यह राघव जी का १३ वा रक्त दान है ।
वे हमेशा तिन महीना अन्तर अन्तर रक्त दान करते हैं।
मीडिया द्वारा पूछे जाने पर एक बयान में चलो कुछ न्यारा करते हैं फाऊंडेशन के शिक्षा विभाग के डायरेक्टर श्री प्रित्तेश तिवारी जी ने बताया कि फाउंडेशन के ऑफिशियल डे के अवसर पर संचालक मंडल अध्यक्ष जी का रक्त दान करना फाउंडेशन के सभी मेंबर्स के लिए गर्व की बात है।