फॉलो करें

सीकेएनकेएच फाउंडेशन कल्चरल डिपार्टमेंट की नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न

97 Views

सीकेएनकेएच फाउंडेशन कल्चरल डिपार्टमेंट द्वारा आनलाइन प्लेटफार्म पर एक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसमें देश – विदेश से डांसर्स ने भाग लिया था।‌ एक बयान में सीकेएनकेएच फाउंडेशन कल्चरल डिपार्टमेंट के संयुक्त-डायरेक्टर सुनयना घोष ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हजारों डांसर्स ने भाग लिया था, जिसमें “ओपन प्रतियोगिता” था जिसमें हर प्रतियोगी भाग ले सकते थे एवं १४ साल के कम उम्र के प्रतियोगी के लिए “अंडर १४ प्रतियोगिता” था। ओर बताया कि, ओपन प्रतियोगिता में कृतिका भौमिक ने पहली स्थान , नीलांजना बेजबरुआ ने दुसरी स्थान, मनीषा घोष ने तिसरा स्थान प्राप्त किया है। एवं अंडर १४ प्रतियोगिता में देबोलीना बैग ने पहली स्थान, प्रांजलिका गोगोई ने दुसरी स्थान, परिधि गुप्ता ने तिसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने ओर बताया कि, चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष राघब चन्द्र नाथ जी ने नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं को शुभेच्छा दिया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल