फॉलो करें

सीकेएनकेएच फाउंडेशन कल्चरल विभाग का सुपर संडे कल्चरल इवनिंग आयोजित

20 Views
दिल्ली – चलो कुछ न्यारा करते है फाउंडेशन के कल्चरल विभाग ने ४ अगस्त २०२४ को वर्चुअल मूड पर एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया “सुपर संडे कल्चरल इवनिंग”। एक बयान में फाउंडेशन की कल्चरल विभाग की निर्देशिका दीक्षा शर्मा ने बताया की, द्विप प्रज्वलन के माध्यम से प्रोग्राम की शुरुआत की गई। इस दौरान स्पेशल गेस्ट में उपस्तित थी, मानवी इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन की प्रिंसिपल, तथा सीकेएनकेएच फाउंडेशन हिंदी साहित्य समिति की साधारण संपादिका डॉ मुक्ता गोयल।
प्रोग्राम इंचार्ज निशा मिश्रा ने बताया की आंध्रप्रदेश की गायिका बूसी एंजेलिन ने अपना परफॉर्मेंस दिया। एक बयान में दीक्षा शर्मा ने, बूसी एंजेलिन की सराहना की और प्रोग्राम में उपस्तित होने के लिए स्पेशल गेस्ट डॉ मुक्ता गोयल का भी आभार व्यक्त किया। तथा प्रोग्राम की संचालन करने के लिए प्रोग्राम इंचार्ज निशा मिश्रा को धन्यवाद दिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल