चलो कुछ न्यारा करते है फाउंडेशन के प्रकृति विभाग द्वारा वृक्षरोपण किया गया। रविवार ३ जून को चलो कुछ न्यारा करते हैफाउंडेशन के संचालक मंडल के कोषाध्यक्ष प्रित्तेश तिवारी ने एक बयान में बताया की चलो कुछ न्यारा करते है फाउंडेशन के प्रकृति विभाग के सदस्यो ने बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए वृक्षरोपण किया तथा पेड़ पौधों को पानी देने का काम शुरू किया। आज के कार्य कर्म में भाग लेने वाले सदस्यो में से थे बबलू कुमार, रानी कुमारी, हरिओम कुमार , नीतीश कुमार तथा रणधीर दास , मयंक झा प्रमुख। इन लोगो ने न सिर्फ वृक्षरोपण किया बल्कि पौधों को प्रोटेक्शन देने और उन्हें जल देने का काम भी शुरू किया।
इस अवसर पर सभी सदस्यों को सुभकामनाए दिए फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष राघब चंद्र नाथ, तथा फाउंडेशन के संचालक मंडल के कोषाध्यक्ष और शिक्षा विभाग के निर्देशक प्रित्तेश तिवारी ने।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- June 4, 2024
- 1:55 pm
- No Comments
सीकेएनकेएच फाउंडेशन के प्रकृति विभाग द्वारा किया गया वृक्षरोपण
Share this post: