100 Views
हाइलाकांदी 3 जनवरी: हैलाकांदी जिले के अनेक गांवों मे सीकेएनकेएच फाउंडेशन के सदस्यों ने असम के माइनॉरिटी डेवलपमेंट योजना के उपर 1 जनवरी से 2 जनवरी तक २ दिवसीय सचेतनता शिविर, घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाया।
सीकेएनकेएच फाउंडेशन के सदस्यों ने असम सरकार व असम माइनॉरिटी डेवलपमेंट बोर्ड का योजना के वारे में असम के माइनॉरिटी लोगों को जागरूक किया, ताकि लोग इसका लाभ ले सकें। सीकेएनकेएच फाउंडेशन के सदस्यों ने विशेष रूप से असम माइनॉरिटी डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा माइनॉरिटी डेवलपमेंट के लिए सहयोग किया जा रहा प्रोग्राम जिसमें माइनॉरिटी लोगों को ई रिक्शा, सिलाई मशीन, फैशन डिजाइन मशीन, स्वचालित पेपर प्लेट मेकिंग मशीन , आदि सामग्री वितरण किया जाने वाला है, इसके बारे मे जागरूक किया एवं बताया कि केसे आवेदन करना पड़ेगा।