171 Views
हाइलाकांदी 11 दिसंबर: चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन जिला खेल विभाग सारण द्वारा आयोजित ज़िला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता 2023-24 सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। दिनांक 10 दिसंबर दिन रविवार को सारण जिले के राजेंद्र कॉलेज ग्राउंड, छपरा में हुई दौड़ प्रतियोगिता। इस प्रतियोगिता में सारण जिले के अलग- अलग प्रखंड से सैकड़ों खिलाड़ी भाग लिए। जिसमे कुल 13 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता के लिए हुआ। चयनित खिलाड़ी इस प्रकार है, राजू कुमार, कान्हा कुमार, धीरज कुमार यादव, जयदेव अंसारी एवं जिन्नत तमन्ना, माला कुमारी, रुचि कुमारी, रूपाली कुमारी आदि का चयन हुआ। इस मौक़े पर फाऊंडेशन जिला खेल विभाग के समन्वयक शैलेश कुमार मांझी और सयुक्त समन्वयक राजन कुमार एवं सहयोगी एम्पायर के रुप में जयशंकर गुप्ता और मोनू सिंह उपस्थित रहे।





















