फॉलो करें

सीबीएसई की घोषित परीक्षा परिणाम में तिनसुकिया इंग्लिश अकादमी का शानदार प्रदर्शन*

96 Views
तिनसुकिया प्रेरणा भारती,23 मई-हालही में घोषित सीबीएसई की10वी और 12वी की परीक्षा परिणाम में तिनसुकिया इंग्लिश अकादमी स्कूल का काफी शानदार प्रदर्शन रहा।जिसको लेकर विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ साथ स्कूल प्रबंधन और शिक्षक शिक्षिकाओं में काफी हर्ष का माहौल है।इस वर्ष तिनसुकिया इंग्लिश अकादमी स्कूल के विद्यार्थियों का 10वी के परीक्षा परिणाम सहित 12वी के तीनों ही शाखा कला,वाणिज्य और विज्ञान शाखा में काफी शानदार प्रदर्शन रहा।जिसमे 10वी की परीक्षा परिणाम में सत प्रतिशत और 12वी की परीक्षा परिणाम में कला शाखा में सत प्रतिशत,वाणिज्य शाखा में 99 प्रतिशत और विज्ञान शाखा में 98 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। दसवीं की परीक्षा परिणाम में विशेष सफलता हासिल कर उत्रीर्ण हुये विद्यार्थियों में सुमेधा दत्ता 95.2 प्रतिशत,कार्तिक शर्मा 95 प्रतिशत,हिमांशु राजपुरोहित 94.4 प्रतिशत,प्रत्युष पाराशर 93.6 प्रतिशत,ध्रुव जैन 92.4 प्रतिशत,रुद्र झा 92.2 प्रतिशत,सूरज शर्मा 91.8 प्रतिशत,पृथ्वी शर्मा 90.6 प्रतिशत,महारनब फुकन 90.2 प्रतिशत,गौरव गुप्ता ने 90 प्रतिशत,रीफ कमल गोगोई 88.8 प्रतिशत,सहज अग्रवाल 87.2 प्रतिशत,सूरज कुमार साह 85.4 प्रतिशत,सोहम भारद्वाज 84.6 प्रतिशत, अनुभव दत्ता 84 प्रतिशत,ध्रुव ज्योत बरुआ 83.2 प्रतिशत, कार्तिक पासी 80.8 प्रतिशत,अक्षरा रवि प्रसाद 80.4 प्रतिशत और अहिरन दत्ता 80.2 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने परिवार तथा स्कूल का नाम रोशन करने का काम किया है। वही 12वी की वाणिज्य शाखा में विधालय का शानदार प्रदर्शन रहा।आस्था मोदी ने वाणिज्य शाखा में 97 प्रतिशत अंक हासिल किया।जिसमे एकाउंटेंसी में 100अंक हासिल करने में सक्षम रही।वही सय्यम अग्रवाल 96.4 प्रतिशत, समर्थ अग्रवाल 95.6 प्रतिशत,विजया गुप्ता 95.4 प्रतिशत,अनुष्मिता दास 95 प्रतिशत, भोमिका अग्रवाल 95 प्रतिशत,कृष सिंघल 93 प्रतिशत,मानव शर्मा 92.4,इंदुकल्पा सैकिया 92.2,तन्वी अग्रवाल 91.8 प्रतिशत,अनिरुद्ध अग्रवाल 91.6,जयश अग्रवाल 91 प्रतिशत, तनिषा शर्मा 90.8 प्रतिशत,आभास सराफ 90.6 प्रतिशत,देबब्रत दास 90.6 प्रतिशत,देबशमीता डे 90.6 प्रतिशत और शौर्य अग्रवाल ने 90.2 प्रतिशत अंक हासिल किया है। वही विज्ञान शाखा में उत्रीर्ण हुये विद्यार्थियों में रोशनी बजाज ने सर्वाधिक 94.6 अंक हासिल किया है,जिसमे कंप्यूटर साइंस 100 अंक प्राप्त करने में सक्षम रही।वही लक्ष्य चौधरी ने 93.6 प्रतिशत,सौरव साहा ने 93.4 प्रतिशत,ऋषिता अरुण 91.2 प्रतिशत,प्राप्ति गोगोई 90 प्रतिशत  प्राप्त किये है। इनके अलावे कला शाखा में उत्रीर्ण विद्यार्थियों में सर्वाधिक सुभांगनी मिश्रा 95.6 प्रतिशत हासिल किया है,जिसमे फिजिकल एजुकेशन में 100 अंक प्राप्त किया है।वही तनवी बरकाकोटी ने 93.2 प्रतिशत अंक हासिल किया है।  इस परीक्षा परिणाम से हर्षित होकर सभी शिक्षक,शिक्षिकाओं एंव परीक्षार्थियों के कठिन परिश्रम की सराहना करते हुये वि‌द्यालय प्रबंधक त्रिदीव कुँवर ने सभी को बधाई दी और मेधावी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।वही स्कूल का परीक्षा परिणाम शानदार होने को लेकर स्कूल की प्रिंसिपल कंकना हजारिका ने स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावे शानदार प्रदर्शन कर अच्छे अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी।वही मेधावी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल